मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आज मऊ दीवानी तहसील और कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिवक्ताओं से मिलकर प्रथम वरीयता मत के लिए सहयोग की अपील की। एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव, जो लॉयर्स एसोसिएशन घाटमपुर के पूर्व अध्यक्ष हैं और कानपुर नगर में प्रैक्टिस करते हैं, ने कहा कि नवागत अधिवक्ताओं को ₹10,000 की धनराशि प्रतिमाह प्राप्त कराई जाएगी। वहीं, 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को ₹25,000 रुपए की धनराशि प्रतिमाह जीवन निर्वाह भत्ता के रूप में दिलाई जाएगी। यह हमारी प्रमुख मांग है और चुनाव जीतने पर इसे लागू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है।
