रिपोर्ट : मनीष सिंह
बेल्थरारोड : उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड नगर पंचायत के यादव नगर में शनिवार देर शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आयुष की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह घर का इकलौता चिराग था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 7 बजे आयुष अपने घर से कुछ दूरी पर बंशी पैलेस के पास था, तभी घात लगाए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। दो गोलियां उसके बाएं सीने में लगीं, जबकि एक गोली जांघ में लगी। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आयुष को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की वजह पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि डेढ़ महीने पहले हुई मारपीट और अन्य घटनाओं को उभांव पुलिस ने हल्के में लिया, जिससे यह बड़ी वारदात हुई। लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीओ आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

