रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। जनपद मुख्यालय के शिक्षक भवन निकट काशी नगर में शाओलिन स्पोर्ट्स ऑफ मार्शल आर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में भारत पड़ोसी देश नेपाल के इंटरनेशनल वूशु कोच सांडा व लखनऊ से आए नित्यानंद गुप्ता ने केरल की सुप्रसिद्व आर्ट्स कलारीपट्टू के नई नई तकनीकी की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। बताते चलें कि प्रशिक्षण दो दिवसीय था जिसमें कल दिनांक 13 दिसम्बर की शाम को सांडा फाइट व सेल्फ डिफेन्स की जानकारी विधिवत् दिया जिससे प्रशिक्षु ने लाभान्वित होकर अपना प्रशिक्षण पूरा किया इतना ही नहीं दूसरे दिन आज दिनांक 14 दिसम्बर 2025 की सुबह केरल की कलारीपट्टू मार्शल आर्ट्स का डेमो देते हुए सभी प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया l जिसमें लखीमपुर के जिला प्रशिक्षक सौरभ राज व विवेक जायसवाल मौजूद रहे साथ ही साथ नेपाल से आए आई जैक चौधरी ने नेपाल में होने वाली फर्स्ट इंडो नेपाल टोंग मू दो ओपेन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप जो आगामी वर्ष 2026 में धनगढ़ी नेपाल स्पोर्ट्स स्टेडियम 3-5 जनवरी 2026 तक आयोजन किया जाएगा l इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए नेपाल आने का न्योता भी दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन यूपी चीफ जितेंद्र कुमार अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया शारीरिक शिक्षा व कराटे वूशु कोच ब्लैक बेल्ट थर्डडन काई उपस्थित रहे नेपाल से आए आई जैक चौधरी व विशाल चौधरी और नित्यानंद गुप्ता मौजूद रहे।
