रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुरखीरी। जिला पंचायत इंटर कॉलेज काला आम में प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को लेकर बच्चों ने विरोध करते हुए किया रोड जाम बच्चों का कहना है परीक्षा का समय नजदीक है प्रधानाचार्य संजय वर्मा बच्चों को एक अभिभावक की तरह प्यार दुलार देकर शिक्षा देते हैं और छात्र-छात्राओं काकहना है कि अगर ट्रांसफर ना रोका गयातो और हम लोग, विधाल से नाम कट बालेगे विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक प्रधानाचार्य का ट्रांसफर नहीं रोका जाएगा तो छात्र-छात्राओं ने बताया कि कल से भूख हड़ताल भी शुरू कर देंगे, जिससे शासन प्रशासन सतर्क हुआ और मौके पर कई आल्हा अधिकारी कोतवाल सदर पहुंचे और छात्र-छात्राओं से बात करते हुए प्रदर्शन को समाप्त कराया, लेकिन आक्रोशित छात्राओं ने दोबारा विद्यालय में प्रांगण के अंदर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करने वालों की प्रिंसिपल अगर हटेंगे तो हम लोग भी नाम काटा करके दूसरे विद्यालय में चले जाएंगे। बच्चों का कहना है कि मार्च में हमारी परीक्षा आ गया है इस प्रक्रिया से हमारी परीक्षा बाधित होगा इसीलिए सब बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
