रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
फरधान (खीरी) । सहेली के साथ कोचिंग जा रही छात्रा से लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर कैमासुर गांव में बने यात्री सहायता बूथ के पास गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार तीन अज्ञात बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया। उनके चंगुल से किसी तरह घर पहुंची छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, पहले दोनों छात्राओं से दुष्कर्म की बात कही जा रही थी, लेकिन पूछताछ में एक छात्रा ने खुद के साथ घटना होने से इनकार कर दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री इंटर में पढ़ती है। वह अपनी सहेली के साथ सोमवार सुबह करीब छह बजे लीलाकुआं कस्बे में कोचिंग पढ़ने पैदल जा रही थी। कैमासुर गांव के पास बने यात्री सहायता बूथ के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और दोनों छात्राओं को रोका और जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए। आरोप है कि तीनों ने 17 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे जंगल-झाड़ियों में आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों पर सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पूछताछ के दौरान एक छात्रा ने खुद के साथ घटना होने से इनकार कर दिया। हालांकि, मेडिकल में छात्रा के साथ कोई मेजर इंजरी की बात सामने नहीं आई है। छात्राओं ने किसी ठाकुर नाम के युवक का नाम लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। -संकल्प शर्मा, एसपी
