रिपोर्ट : बीके सिंह
निघासन खीरी। कार्य को निपटाकर वापस आ रहे उपजिलाधिकारी राजीव निगम को रास्ते में एक बुजुर्ग महिला पैदल जाती हुई दिखाई पड़ी तुरंत अपनी गाड़ी रोककर तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी से बैठाकर रेन बसेरा पहुंचाया और गर्म कपड़े मंगाकर दिया उस महिला ने बताया हाथ पैर में दर्द हो रही हे तुरंत मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर दर्द समेत कई दवाइयां दी उसके बाद सरकारी कम्बल दिया और आवास से चाय और ब्रेड अपने हाथ से खुद खिलाया तुरंत भोजन की व्यवस्था कराई इंस्पेक्टर पडुवा को फोन करके उसके गांव में सूचना देने को कहा अभी वह महिला रेन बसेरा तहसील निघासन में मौजूद हे इस दरियादिली को देखकर को देखकर लोग कर रहे प्रशंसा।

