मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। विक्रम जीत सिंह ने कहा कि छोटी कमहरिया में अंडरपास/सबवे निर्माण तथा ग्राम सभा पिपरीडीह स्थित रेलवे फाटक संख्या C-6 को पुनः चालू करने अथवा अंडरपास/सबवे निर्माण की मांग को लेकर रेलवे प्रशासन नहीं करेगा तो हम लोग दिल्ली तक आंदोलन करेंगे। पिपरीडीह रेलवे फाटक C-6 लगभग 200 वर्षों से क्षेत्र के कई गांवों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग रहा है जिसे बंद कर दिया गया। इससे ग्रामीणों को बाजार, स्कूल, अस्पताल और खेतों तक पहुंचने के लिए 5–6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों का इलाज और किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
वहीं छोटी कमहरिया क्षेत्र में लोग आज भी रेलवे लाइन पैदल पार करने को मजबूर हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यह सीधे तौर पर जनसुरक्षा और संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है।
आम आदमी पार्टी मऊ ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से मांग की है कि तत्काल स्थल निरीक्षण कर
या तो फाटक C-6 को पुनः चालू किया जाए या तुरंत अंडरपास/सबवे निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए।
विक्रम जीत सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनता के साथ मिलकर शांतिपूर्ण धरना, अनशन एवं आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।
आज के कार्यक्रम में संजीव सिंह,रतन लाल,रीता भारती,प्रदीप जायसवाल,हैदर अली, शेयरुन नैशा,रिजवाना खातून,इमराना खातून, अपसाना खातून,सानिया मिर्जा आदि साथी उपस्थित रहे।
