मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। बांग्लादेश में हिंदूओ के ऊपर हो रहे लगातार हमले उत्पीड़न अत्याचार एवं उनके निर्मम हत्या नाराज हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने मऊ जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील के सुरहुरपुर बाजार में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया बांग्लादेश के सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की इस दौरान हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि बांग्लादेश की युनुस सरकार हिंदू समाज की सुरक्षा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है यदि समय रहते अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत सरकार ने इस विषय पर ठोस कदम नहीं उठाया तो वहां की स्थिति और भयावह हो सकती है उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाएं तथा वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक दबाव बनाएं हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि हिंदू जागरण समिति पीड़ित हिंदुओं के साथ खड़ी है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार हत्या उत्पीड़न तथा महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है और वहां की सरकार मुकदर्शक बनी हुई है हिंदू जागरण समिति के प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान और हिंदू जागरण समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को बिधर्मियों द्वारा जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं कहां की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को भी इस मुद्दे पर सार्थक पहल करनी चाहिए हिंदू जागरण समिति के प्रांतीय मंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए निर्दोष हिंदुओं की हत्या कर रही है अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का काम कर रही है यूनुस सरकार कट्टरपंथी हिंदुओं की हत्या करने की खुली छूट दे रखी है उन्होंने कहा कि हिंदुओं की हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जांच कराई जानी चाहिए उन्होंने चेतावनी दी और कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार और उत्पीड़न की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो हिंदू जागरण समिति चरणबद्ध और उग्र आंदोलन शुरू करेगी इस अवसर पर अखिलेश पाठक सुनील राजभर प्रताप यादव मनोज शर्मा अंजनी शर्मा गोलू सोनकर शंभू पासवान रमाशंकर उपेंद्र कुमार चंदन सोनकर प्रिंस कुमार रंजीत चौहान आशीष सिंह राजवीर पासवान मनीष चौहान कार्तिक सोनकर रामकरण चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे ।।

