रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र खमरिया बांग्लादेश में हो रहे हिंदू नर संहार को लेकर आज बसढ़िया चौराहे पर हिंदू संगठनो के लोगों के बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदू धर्म के लोगों के साथ बहुत ही अत्याचार हो रहा है, जिसमें हिंदू युवकों को जिंदा तक जलाया गया इसका विरोध प्रदर्शन करते हुए आज हिन्दू संगठनों के लोग आक्रोश में सड़कों पर उतर कर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए , बांग्लादेश का पुतला फूंका।
इस दौरान अमित अवस्थी, हर्षित मिश्रा "मासूम", सोम पांडेय, पवन,सचिन, भानू, अर्पित, आशुतोष मिश्रा व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
