रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
आजमगढ़। जिले में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने गंभीरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस बारे में यह भी बात सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था, जिसमें समझौता भी हो चुका है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब नाबालिग स्कूल जाती है तो आरोपी सुमित चौरसिया रास्ते में छेड़खानी करता है। आरोपी को इस बारे जब कई बार समझाया गया पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी थी। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
