रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर खीरी। अगठी क्षेत्र के पशुपालकों व किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। निकटवर्ती अगठी गांव के पास स्थित मोटर वाले फार्म परिसर में नवनिर्मित अवध डेयरी फार्म का रविवार को औपचारिक उद्घाटन क्षेत्र के प्रधान श्री नरेंद्र वर्मा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर प्रधान नरेंद्र वर्मा ने घोषणा की कि आगामी मंगलवार से अवध डेयरी फार्म गाय एवं भैंस दोनों के दूध की खरीद शुरू कर देगा और दूध का उचित एवं लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह डेयरी फार्म का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पशुपालकों को उनकी मेहनत का पूरा दाम दिलाना तथा दूध उत्पादन को प्रोत्साहन देना है।
श्री वर्मा ने विश्वास जताया कि अवध डेयरी फार्म शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण दूध संग्रहण एवं किसान सशक्तिकरण का मजबूत केंद्र बनेगा। इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा और पशुपालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के पशुपालक एवं किसान उपस्थित रहे तथा सभी ने इस महत्वपूर्ण कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
दूध बेचने के इच्छुक पशुपालक निम्न संपर्क नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:
मोबाइल : 9721366077, 9628028612
स्थान: अगठी गांव के पास, मोटर वाले फार्म, अवध डेयरी फार्म
