रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बेहजम की ग्राम पंचायत रायपुर बुजुर्ग में बने गौशाला जिसकी निगरानी ग्राम प्रधान रायपुर बुजुर्ग बेहतर तरीके से करते नजर आए घटना दिनांक 14 12.2025 की समय लगभग 4:00 बजे मीडिया की टीम मार्ग से निकल रही थी जहां दुर्गंध आने पर जो लोग खेतों में काम कर रहे थे उनसे ली गई जानकारी में बताया कि बगल में यहां पर गौशाला बना हुआ है जिसके मृत शरीर खुले में पड़े जिन्हें कुत्ते और कौवा नोच नोच के खा रहे हैं जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो देखा गौशाला से लगी हुई एक खाली जगह पर कई गोवंशियों के मृत शरीर खुले में पड़े जिन्हें वास्तव में कुत्ते और कौवे नोच नोच के खा रहे हैं और दुर्गंध के करण सांस लेना भी हो रहा है मुश्किल जिसकी जानकारी जब मीडिया कर्मी गौ सेवकों से लेना चाहा तो देखा गौशाला में भी एक गाय मरी पड़ी जिसे कौवे नोच रहे और गौ सेवक खड़े-खड़े देख रहे हैं बताने के बावजूद भी बताया कि अभी मरी नहीं जबकि गाय काफी समय पहले मर चुकी थी ऐसी गौशाला से कसाई बाड़ा अच्छा ऐसे प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पर माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी का चाबुक कब चलेगा जबकि सरकार लाखों रुपए गौशाला के ऊपर खर्च करती है कहां जाता है वह पैसा सूबे के मुखिया का कहना है की मृत शरीर गोवंशियों का अंतिम संस्कार गहरा गड्ढा खोद कर और नमक डालकर बेहतर तरीके से किया जाए।
