रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
फरधान खीरी । सोमवार की सुबह सहेली के साथ कोचिंग जा रही छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी खीरी ने थाना प्रभारी निरीक्षक और हल्का दरोगा व बीट सिपाही समेत तीन को किया निलंबित । देर शाम तक किसी अन्य प्रभारी की पोस्टिंग नहीं है,वही पुलिस दुष्कर्म के आरोपियों की पहचान और तलाश कई टीमों के साथ जुटी हुई है.
थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव की छात्रा अपनी सहेली के साथ सोमवार की सुबह साइकिल से लखीमपुर —बेहजम मार्ग पर कोचिंग जा रही थी। रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने उसे रोकर जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए। छात्रा के साथ दोनो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया , पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एक नामजद व दो अज्ञात समेत तीन आरोपियों को पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी।दो दिन बताने के बाद भी फरधान पुलिस को आरोपियों की गिरफ़्तारी तो दूर की बात पुलिस आरोपियों की पहचान तक नहीं कर सकी।
पुलिस की कार्यशैली को देख एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने कार्यवाही करते करते प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी, लीलाकुआँ चौकी इंचार्ज संदीप यादव और बीट इंचार्ज सिपाही रामबली यादव को निलंबित कर दिया है।
