बलिया–सिकंदरपुर मार्ग पर देर रात हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर कटरे में घुसी कार
मुरली मनोहर पांडेय
बलिया। बलिया–सिकंदरपुर मार्ग पर धरहरा गांव के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कटरे में जा घुसी, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। सुखपुरा थाना प्रभारी सुशील दुबे ने बताया कि अपाइल निवासी रोहित सिंह (22), अभिषेक सिंह (25), सुजीत तुरहा (24) और आदित्य वर्मा (19) कार से शहर की ओर जा रहे थे। सभी रोहित को घर छोड़ने जीराबती जा रहे थे।धरहरा गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर कटरे में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद रोहित सिंह और अभिषेक सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुजीत और आदित्य का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
