मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। नगरपालिका मऊ में रास्ता निर्माण, रोड चौड़ीकरण और पार्किंग व्यवस्था की घोर विफलता तथा स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आज धरना प्रदर्शन एवं माननीय राज्यपाल महोदय को जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में एक अत्यंत गंभीर ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज़िला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि बढ़ुवा गोदाम से भीटी तक प्रतिदिन भीषण जाम लगा रहता है। जनता द्वारा सड़क के दोनों ओर 3–3 मीटर पटरी की मांग के बावजूद नगरपालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
छोटी कमहरिया क्षेत्र में सड़क का आपसी मिलान न होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करनी पड़ती है।इसके अलावा डुमरांव मोड़ से बहरीपुर तक रोड चौड़ीकरण का आश्वासन नगर विकास मंत्री द्वारा दिए जाने के बावजूद आज तक ज़मीनी स्तर पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे आम नागरिक लगातार जाम और अव्यवस्था से परेशान हैं।नगर में सुनियोजित पार्किंग स्थलों की भारी कमी, नगरपालिका में भ्रष्टाचार, तथा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि, गलत बिलिंग और जबरन वसूली का भी गंभीर आरोप लगाया गया है।ऊर्जा विभाग द्वारा शिकायतों की अनदेखी को जनता ने मौन समर्थन और मिलीभगत करार दिया है।आम आदमी पार्टी मऊ की यह मांग है कि रास्ता निर्माण एवं रोड चौड़ीकरण तत्काल शुरू कराया जाए,पार्किंग की ठोस व्यवस्था लागू की जाए,स्मार्ट मीटर एवं बिजली बिलिंग की निष्पक्ष जाँच हो,नगरपालिका व ऊर्जा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई की जाए।साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी जन आंदोलन, लोकायुक्त और माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लेने को विवश होगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
आज के कार्यक्रम में एके सहाय,अवधेश मौर्या,अविनाश सिंह लाला,कृष्णमोहन सिंह,बिपिन कुमार,शंभू कुमार,हैदर अली, शेयरुन नैशा,रिजवाना खातून,इमराना खातून, अपसाना, शहनाज़,पुष्पेंद्र राणावत ,महेंद्र यादव आदि साथी उपस्थित रहे ।
