रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
गाजीपुर। सैदपुर में शुक्रवार की देर शाम महिला अस्पताल के पास स्थित दो ज्वेलरी दुकानों में भीषण आग लग गई। यह घटना वार्ड संख्या 12 के उत्तर बाजार में स्थित जेवर कोठी और अमरनाथ बरनवाल अजय बरनवाल ज्वेलर्स की दुकानों में हुई। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चला और उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। आग फैलने के खतरे को देखते हुए लोग नगर पंचायत के पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के टैंकरों और समरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, आग का विकराल रूप और फैलने का खतरा बढ़ चुका था। करीब 40 मिनट तक दमकल विभाग का कोई भी वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे लोग और दुकानदार अपनी दुकानों से सामान निकालने में जुट गए। नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे। स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। नगर पंचायत की तरफ से जलाशयों और पानी के टैंकरों का उपयोग कर आग बुझाने के प्रयास किए गए। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग आग को बढ़ता देख घबराए हुए थे और दमकल विभाग के जल्द पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। यह घटना लाखों के नुकसान का कारण बन सकती है, जिसकी पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने की है।
