रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
पंदह। खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा (पटखौली) स्थित बड़ा पोखरा के पास शुक्रवार को झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली।शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बड़े पोखरे के पास लगे झाड़ियों और झुरमुटों से किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने देखा तो नवजात बच्ची पड़ी मिली। इस संबंध में स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी विनोद सिंह, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, और प्रभा शंकर मिश्र ने बताया कि नवजात की स्थिति काफी नाजुक थी। उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया तब उसका शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ गया था अब वह ठीक है।