पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत जमीन रजिस्ट्री करने के लिए रुपए लेने के बावजूद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं करने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है करीब चार वर्ष पूर्व जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं करने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के पीड़ित की तारीफ पर कोपागंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है शिकायत प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में फरीद उल हसन पुत्र हाफिज निवासी अनवर कुआं मस्जिद कोपागंज ने बताया कि जमीन कारोबारी नारायण कुमार सर्राफ उर्फ उल्लू पुत्र स्वर्गीय केसर देव निवासी संगम गली सदर बाजार मऊ से दो गांव के बीच 24 कड़ी जमीन जो की खरीदा और उसे किस्तों में कुल 280000 रुपए जमा किया प्रार्थी ने जब जमीन की निशानी एवं रजिस्ट्री करने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने पास में ही स्थित दूसरे नंबर की बंजर जमीन की निशानदेही कर दिया जब जमीन घेरना शुरू हुई तो प्रधान ने बंजर जमीन बात कर निर्माण कार्य रुकवा दिया जब इसकी शिकायत उपरोक्त व्यक्ति से कही गई तो कह रहा है कि ना कोई दूसरी जमीन देंगे और नहीं रजिस्ट्री करेंगे उल्टे दबंगई दिखाते हुए मारने पीटने की और मुख्तार अंसारी के गिरोह के बताकर धमकी देने लगा पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
.jpeg)