मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। विद्यालय में चोरी के 21 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोपागंज के कसारा गांव में एक विद्यालय में होने वाली चोरी मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 दिन बात किस दर्ज किया गया गांव निवासी ममता राय ने बताया कि उनका विद्यालय राजेंद्र स्टडी प्वाइंट ब्राइट कैरियर स्कूल कसारा चौक पर है बीते कुछ दिनों से विद्यालय बंद था पर साफ सफाई के उद्देश्य से जब विद्यालय खोला गया तो सारे कमरे खुले थे विद्यालय से सारे कंप्यूटर एक लोहे का दरवाजा इनवर्टर वह एक बैटरी गायब थी बताया कि उसी दिन डायल 112 को सूचना दी उसे दिन से लेकर व प्रार्थना पत्र लेकर थाने पर गई पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की विद्यालय की प्रबंधक ममता राय ने बताया कि कई बार थाने का चक्कर लगाने के बाद कोई भी सुनवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक के यहां जनसुनवाई में गुहार लगाई एसपी ने थाने पर बात कर जब मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया तो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया केस दर्ज होने के बाद तर से फॉरेंसिक टीम पहुंची।