रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के सीजेएम कोर्ट ने शहर कोतवाल से जवाब मांगा है मामला लगभग 26 दिनों पूर्व जूनियर अधिवक्ता के साथ शाम 6:00 बजे चौक के पास अभद्र भाषा बोलने की एक मामले में सुनवाई करते हुए सीजेएम पराग यादव की न्यायालय ने शहर कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जवाब हेतु नोटिस जारी की है तथा सुनवाई की तिथि 23 दिसंबर को मुकर्रर की है कोतवाली थाना क्षेत्र के ओकडेंनगंज निवासी देवेंद्र कुमार जो पेसे से अधिवक्ता है 31 अक्टूबर को शाम चौक में समान खरीदारी करने गए थे उसी समय अपने लाव लश्कर के साथ कोतवाल भ्रमण कर रहे थे सड़क पर देख मुझे बदतमीजी की ओर जब मैं बोला कि मैं पेसे से अधिवक्ता हूं तो मेरे साथ अभद्रता से पेश आए जिसकी सूचना एसपी को देकर सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।