रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार स्थित धर्मसीपुर नहर के पास रविवार की देर शाम सड़क पार करते समय दो बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल आकाश (21) पुत्र देवेंद्र को आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने आकाश की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, वाराणसी में उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार छवि कुमार को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार आजमगढ़ जनपद के कोतवाली के जोधी का पूरा निवासी छोटू और सिकंदरपुर निवासी जुनैद को गंभीर चोटें नहीं आईं। उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए लेकर चले गए। इस दुर्घटना के बाद फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एकौना गांव निवासी आकाश और छवि कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे। रात करीब नौ बजे जब वे अपने गांव लौट रहे थे, तभी धर्मसीपुर नहर के पास दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चार युवक घायल हो गए, जिनमें से आकाश की मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया।