रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेंदुआ स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फल फैल गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति बीते एक सप्ताह से इलाके में इधर-उधर घूम रहा था। शुक्रवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उक्त व्यक्ति कैंपस में बेसुध पड़ा था। थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी।