रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। चितबड़गांव थाना के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारो के प्रधानाचार्य व रसोइया को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बसुदेवा गांव निवासी अवनीश उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 नवंबर को मेरे विद्यालय पर मनोज यादव निवासी कारो खाना बना रही रसोइया रीता देवी तथा मुझको गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जब से प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है परिवार के लोग भयभीत हैं कब कौन सी घटना घट जाए इसको लेकर के परिवार दर और सहना है थाना अध्यक्ष चित्र बड़े गांव से गवाह लगाते हुए परिजनों ने प्रधानाचार्य अवनीश उपाध्याय सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है।