रिपोर्ट: प्रिंस प्रजापति
मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के बाउडीह गांव में गुरुवार सुबह एक वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। 60 वर्षीय सोहन खेत में पानी चला रहा था, टुलू पंप के तार को लपेटते समय नंगे तार के संपर्क में आ गया। अचानक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नंगे तार की चपेट में आया बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के बाउडीह निवासी सोहन पुत्र शीवनाथ उम्र 60 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने खेत में पानी चला रहा था। अभी आधे ही खेत की सिंचाई हो पायी थी कि इसी बीच लाइट चली गयी। सोहन टुलु पंप के तार को लपेट रहा था कि इसी बीच दोबारा लाइट आ गयी। तार कहीं कटा हुआ था जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
सूचना पर मृतक के घर पहुंची पुलिस
किसी ने इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी। जिसके बाद परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार वाले मृतक के शव को खेत से घर लेकर आए। हादसे की सूचना पर मृतक के घर पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
