मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक छात्रों के जनपद मऊ पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु कुल 2419 छात्र/छात्राओं द्वारा फार्म एण्टर किये गये है, जिसमें 1602 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन को फाईनली सब्मिट किया गया है, उक्त आवेदनो में से मात्र 924 आवेदनो को ही शिक्षण संस्थानो द्वारा आनलाइन रिसीव किया गया है, तथा 678 आवेदन संस्था द्वारा रिसीव किये जाने हेतु लम्बित है। उक्त आनलाइन रिसीव किये गये आवेदनो में से 833 आवेदन शिक्षण संस्थाओ द्वारा वेरीफाई किये गये है तथा 91 आवेदन वेरिफाई किये जाने हेतु लम्बित है इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेरिफाई किये गये उक्त 833 में से मात्र 560 आवेदनो को अग्रसारित एवं 4 आवेदनो को निरस्त किया गया है तथा 269 आवेदन लम्बित प्रदर्शित हो रहें है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्बन्धित छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये फाईनल सब्मिट आवेदनो को बहुत कम संख्या में आनलाइन रिसीव किया गया है, जिस कारण संस्था द्वारा अग्रेत्तर क्रमबद्ध कार्यवाही में भी कम संख्या में आवेदन अग्रसारित किये गये है तथा योजना की प्रगति अत्यन्त न्यून प्रदर्शित हो रही है।
जनपद के समस्त पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्रों के आवेदनो को अग्रसारित करने व अप्रात्र छात्रो को रिजेट करते हुये शतप्रतिशत कार्यवाही तत्काल पूर्ण करें। यदि संस्था की लापरवाही से कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित होता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।
