मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह घोसी थाना अंतर्गत कस्बा क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर बाइक टक्कर के मामले में घायल सुक्खू राजभर के साथ रात भर ट्रामा सेंटर में पड़े रहे। सीएमओ डा राहुल सिंह ने बताया कि घोसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल सुक्कू राजभर के एंबुलेंस के साथ वह मऊ जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां से तुरंत घायल सुक्खू को रेफर करवा कर एंबुलेंस के साथ ही बनारस के ट्रामा सेंटर को पहुंचे, जहां उसे अपनी निगरानी में उपचार शुरू कराया तथा सुबह होते-होते जब सुखों की हालत स्थिर हुई तो फिर उसे अलग वार्ड में भर्ती कराकर खुद की देखरेख में डटे रहे। फिलहाल अब सुक्खू राजभर की हालत खतरे से बाहर है और वह स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।