रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया में सहतवार के ग्राम हड़ीहा खुर्द में 18 वर्षीय छात्र का शव शीशम के पेड़ से लटका पाया गया। शव घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों ने हत्या कि आशंका जताई है।
मृतक छात्र रोहित कुमार बिंद, जो कोलकला नई बस्ती का निवासी था, अपने मामा प्रमोद बिंद के घर सहतवार के हड़ीहा खुर्द गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रोहित मंगलवार की सुबह लगभग 3:30 बजे रोज की तरह शौच करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वह सुबह 8:00 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव के लोगों ने पेड़ से लटकते हुए शव की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे और शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है मृतक रोहित दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। इस मामले पर रोहित के मामा प्रमोद बिंद ने आरोप लगाया कि उनके भांजे की हत्या की गई है, और शव को बाद में पेड़ से लटकाया गया है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।