रिपोर्ट-विद्यानन्द
देवरिया। जनपद में अभी-अभी मुसैला चौराहे पर हुआ एक्सीडेंट रोडवेज की बस जो देवरिया से सलेमपुर जा रही थी जो मुसैला चौराहा पर सवारी उतारने के लिए ड्राइवर ने बस को रोका तभी पीछे से उत्तर प्रदेश सरकार के बोलोरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी उसके पीछे एक स्विफ्ट डिजार ने भी पीछे से टक्कर मारी जो पुलिस की गाड़ी है कोई घायल नहीं है।
