रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन के बहाल करने की मांग को लेकर चल रहे अनशन के बीच सलेमपुर सांसद रामाशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर पहुंचकर पांच सूत्रीय मांग पत्र रेल महाप्रबंधक को दिया। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की महाप्रबंधक सौम्या माथुर को दिए गए पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में पुनः बहाल किया जाय। यात्री सुविधाओं का विस्तार, सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, मृतक व्यापारी के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने और सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधा बहाल किया जाए। सलेमपुर सांसद ने रेल महाप्रबंधक को बताया कि रेवती रेलवे स्टेशन करीब 3 लाख आबादी का नेतृत्व करता है। उन्होंने रेल महाप्रबंधक से कहा कि आखिर किस कारण से रेवती रेलवे स्टेशन को हाल्ट किया गया। इस विषय में आप द्वारा कुछ जानकारी मिल जाएगी तो संसद सत्र में विस्तार से मैं चर्चा कर सकूंगा। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, स्टेशन बहाल करो आंदोलन के संयोजक ओम प्रकाश कंवर मुन्नू, राजेश गुप्ता शामिल रहे।



