पूरे देश मे स्थापित होगी साम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति-अनिल राजभर
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। आज घोसी विधानसभा के सोहिलपुर में साम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय अनिल राजभर ने बतौर मुख्य संबोधित करते हुए कहा कि देश विरोधी ताकते हमे जातियों में बाटने का काम कर रही है हमे अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए नही तो ऐसी ताकते लोग हमारे विरासतों का हरण कर लेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल पृथ्वीराज चौहान के भारत वर्ष को जाति के आधार पर बाटने का काम किया और बहुसंख्यक हिन्दू समाज को हासिये पर रखा जिस तरह से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओ का कत्लेआम हुआ है बहनों के सुहाग को धर्म के आधार पर विधवा बनाया गया बच्चों से उनके पिता का साया छीना गया देश के प्रधानमंत्री जी जल्दी ही पाकिस्तान को खंड खण्ड में तोड़ने का काम करेंगे और ऐसा सबक सिखाएंगे की पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा और अखंड भारत की पतिकल्पना को साकार होते हुए हम सब देखेंगे इसकी ताकत आपने अपने बेटे नरेंद्र मोदी को दिया है जो देश का डंका विदेशों में बजा रहा है । श्री राजभर ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल सपा का शासन प्रदेश में रहा लेकिन मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव ने चौहान समाज के बेटों को कभी भी आगे बढ़ने नही दिया हमेशा अपने परिवार और एक धर्म विशेष के लोगो को आगे बढ़ा कर हिंदुत्ववादी विचारधारा के विमुख कार्य किया आने वाले 25 साल तक सपा को कोई पूछने वाला नही मिलेगा ।राजभर ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने देश की रक्षा के लिए अपने दुश्मन को मार कर अपना बलिदान देश को समर्पित कर दिया । चौहान कभी चुकता नही है और घोसी का चौहान अब जग चुका है और ऐसे सभी समाजद्रोहियो को सबक सिखाने का काम करेगा। जिलाध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य ने कहा कि वीर शिरोमणि चौहान शब्दबेधी बान के ज्ञाता थे और उनकी कीर्ति और बहादुरी के किस्से आज भी कहानियों के रूप में सुनाए जाते है भाजपा सरकार ने सभी महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है।संतोष चौहान क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने देश की रक्षा के लिए लड़ाइयां लड़ी और आज समाज को जातियों के नाम पर अलग थलग करने का काम किया जा रहा है चाहे महाराजा सुहेलदेव हो,बाबा साहेब हो,राणा सांगा,महाराणा प्रताप ,सरदार बल्लभ भाई पटेल,सरदार भगत सिंह या जो भी महापुरुष हुए हो सर्वदा अखण्ड भारत के लिए लड़ते हुए अपना बलिदान दिए।आयोजक भारत भीम चौहान ने कहा कि चौहान समाज एक लड़ाकू कौम रही है और मुगल काल से लेकर अंग्रेजो के दासता तक हमेशा बड़ी लड़ाइयों में अगली पंक्ति में खड़े होकर अपना बलिदान दिया है आज सभी राजनैतिक दलों द्वारा समाज को धोखा देने का काम किया गया है अब समाज एक मंच पर आकर ऐसे सभी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगा जिसने समाज को छलने का काम किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम चौथी चौहान, संतोष चौहान, अनिल चौहान, लालचंद चौहान, मुन्ना राजभर,वीरेंद्र चौहान योगी,कमल चौहान, रामप्रवेश राजभर,अखिलेश राजभर,उमेश चौहान, प्रभुनाथ चौहान, सोनू चौहान, योगेश चौहान, हरिकेश चौहान, कृष्ण चंद चौहान,किशोर चौहान, मोहन चौहान, महेंद्र चौहान, विश्वनाथ विश्वकर्मा,संतोष सिंह,शैलेन्द्र सिंह अरुण चौहान, जवाहिर चौहान आदि उपस्थित रहे।