मुरली मनोहर पांडेय
1 मई 2025 दिन गुरुवार को नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच द्वारा शशिकला नायक के जन्मदिन के शुभअवसर पर उन्हें नवोदय साझा संकलन भाग -18 एक नवीन पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस पत्रिका में मंच पर चले साप्ताहिक आयोजन डायरी का एक पृष्ठ संस्मरण को स्थान दिया गया है। जिसमें मंच के तमाम साहित्यकारो ने अपनी लेखनी चलाकर इस पत्रिका में अपने मनोभाव को संकलित करने में अपना सहयोग प्रदान किया है। इस पत्रिका का संपादन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कान्त मिश्र ने किया। जिनकी मेहनत पत्रिका में साफ दिख रही है। इस पत्रिका का विमोचन वरिष्ठ कवयित्री साहित्यकारा रूपा माला ने मंच पर शाम 5 बजे लाइव होकर क़िया। साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। जन्मदिन के शुभअवसर पर मंच से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ-साथ अनेक रचनाकारों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं नायक जी को प्रेषित किये। मंच के संस्थापक डॉ. ओउम् प्रकाश मिश्र ने बताया कि यह पत्रिका का 18 अंक है। और इस पत्रिका को मंच के पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है। जिसमें विविध विषयों को सम्मिलित किया जाता है। इसके साथ ही मंच की उपाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। विमोचन के इस अवसर पर अमिता गुप्ता, एकता गुप्ता, रंजना बिनानी, रीता गुलाटी, राजीव रंजन मिश्र, मीना तिवारी सहित तमाम कवि कवयित्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मंगलकामनायें प्रेषित किए।