थाने में पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर रूप, लगाई सुरक्षा की गुहार
मुरली मनोहर पांडेय
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में मऊ जिले के वलीदपुर निवासी संतोष साहू ने अपनी पत्नी और उसके भाइयों पर जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। संतोष ने जान की सुरक्षा की मांग की है।
संतोष ने बताया कि 13 साल पहले उनकी शादी खजुरी गांव में हुई थी। पत्नी के कहने पर उन्होंने गांव में जमीन खरीदकर मकान बनवाया, जिसके बगल में उनके साले रहते हैं। बिहार में दाना-भूंजा की दुकान चलाने वाले संतोष पत्नी के खाते में खर्च के लिए पैसे भेजते हैं। जमीन बेचकर जमा रकम भी पत्नी के खाते में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि साले उनकी संपत्ति और पत्नी के खाते में जमा पैसे पर नजर रखे हुए हैं। 30 अप्रैल को घर आने पर साले ने जान से मारने की धमकी देकर उनका पीछा किया। किसी तरह भागकर वह अहरौला थाने पहुंचे। संतोष ने यह भी खुलासा किया कि साले पहले उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। अहरौला थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।