रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
देवरिया. देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। राम लक्षन चौकी के अंतर्गत गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्ती के समीप खड़े रोलर से स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई।
घटना बुधवार देर रात करीब 3:30 बजे की है। कार में सवार बैंक कर्मचारी तमकुही रोड पर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में बलिया के अंजेरपुर निवासी इंद्रजीत (उदय प्रताप के पुत्र), महाराजगंज के बृजभूषण, मिर्जापुर के जिगना से राहुल सिंह (अमरजीत के पुत्र), आजमगढ़ के सन्नी कनौजिया और मऊ के शंभू नाथ शामिल हैं।
सूचना मिलते ही रामलक्षन चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएससी गौरी बाजार ले जाया गया। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
