रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
लखीमपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लखीमपुर द्वारा 25 दिसम्बर शहीदी दिवस के अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम में प्रांत से प्रवासी के रूप में मुख्य वक्ता अलकांत श्रीवास्तव जी मुख्य अतिथि गोपाल शंकर अवस्थी जी विशिष्ट अतिथि शुभम मिश्रा (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं विद्यालय के प्रबंधक झिल मिल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्वास्थ्य शिविर में परामर्शदाता डॉ. विमल वर्मा जी द्वारा विद्यार्थियों एवं बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए निरंतर कार्य करती रही है।
मुख्य वक्ता प्रान्त प्रान्त प्रवासी अलखकांत श्रीवास्तव ने सभी मत, पंथ, समुदायो, को एक साथ आकर राष्ट्रपुनरनिर्माण करने हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अभिनव, विभाग संयोजक अजय पाण्डेय, प्रान्त सह जनजाति कार्य संयोजक सौम्य शुक्ला,तहसील प्रमुख धनंजय मौजूद रहे।
स्थानीय कार्यकर्ता अभिमन्यु शुक्ला समर्थ अवनीश,ऋतिक निगम,शुभम, अर्पित कनहिया पाण्डेय ज्ञान जायसवाल जितेंद्र, पिंकू चौधरी,विशाल एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

