रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र में जगदीशपुर गंगा घाट तथा सती घाट के बीच तीन छात्रों के शव मिले हैं। मृतक छात्रों की पहचान सावनछपरा के विनय गोंड (14), संदीप गोंड (15) और बेचनछपरा के वसीम (15) के रूप में हुई है।
गुरुवार सुबह तीनों छात्र ट्यूशन जाने की बात कहकर साइकिल से निकले थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जगदीशपुर घाट पर लावारिस साइकिल, कपड़े और बैग मिले। कॉपियों में लिखे नामों से छात्रों की पहचान हुई।
स्थानीय लोगों का मानना है कि तीनों छात्र ट्यूशन की जगह गंगा स्नान करने गए थे। वहीं हादसा हो गया। घटना की सूचना पर एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह, सीओ मो. फहीम कुरैशी और दोकटी थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह मौके पर पहुंचे।
गोताखोरों और नावों की मदद से खोजबीन की गई। शुक्रवार सुबह घटनास्थल से लगभग 300 मीटर पूर्व में तीनों के शव मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
