रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। मऊ जिले में अर्थ लाइट के संवाददाता संजय यादव पर पांच लोगों ने हमला किया। घटना चिरैयाकोट बाजार से हथौटा जाने वाले मार्ग पर हुई। दो बाइक पर सवार हमलावरों ने राड और डंडों से संजय यादव को घायल कर दिया।
हमले में संजय यादव के सिर में चोट आई है। उनका दाहिना हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया है। घायल पत्रकार को आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित पत्रकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामप्रताप यादव और उनके भाई जयप्रताप यादव पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने रामप्रताप यादव के खिलाफ एक खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद यह हमला हुआ।
स्थानीय लोगों की आवाज सुनकर हमलावर मौके से भाग गए। पत्रकार ने पांच हमलावरों के साथ-साथ रामप्रताप यादव और जयप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दोनों आरोपी वलीनगर वार्ड 9 मनाजीत के निवासी स्वर्गीय बैजनाथ यादव के पुत्र हैं।
