रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीजे मशीन चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर चोरी की गई डीजे मशीन बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में उप निरीक्षक सरफराज खान और उनकी टीम को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर टीम ने सोफी गंज आरसीसी मार्ग के पास से आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में माहपुर निवासी संदीप चौहान पुत्र राम प्रवेश चौहान और विशाल चौहान पुत्र पूर्णमासी चौहान शामिल हैं। इनके साथ एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। तीनों ने माहपुर गांव से तीन डीजे मशीनें चुराई थीं।
मामले में धारा 331 (4), 305, 317 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सरफराज खान के अलावा हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार पांडेय, कांस्टेबल रवि पाल, राजेश पटेल और राम किशोर शामिल थे। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
