मुरली मनोहर पांडेय
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर पुलिस ने पीलीभीत बाईपास के संजय नगर स्थित संभव होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बुधवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सात लड़कियां शामिल हैं। सेक्स रैकेट की सरगना और उसकी एजेंट मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने उनके खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि संभव होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने होटल पर छापा मारा, जिससे वहां हड़कंप मच गया। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार लड़कियां जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड की रहने वाली हैं। मौके से 82,500 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाएं, मेकअप सामग्री और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।
जांच में खुलासा हुआ कि रैकेट की संचालिका मेघा सिटी की रहने वाली है और उसकी एजेंट रेशमा, जो छोटी विहार की निवासी है, लड़कियों को होटल तक लाती थी। होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाली युवती भी रैकेट में शामिल थी, जो बिना पहचान पत्र के ग्राहकों को कमरा देती थी और कस्टमर के साथ सेटिंग में सहयोग करती थी। कमरे की बुकिंग घंटे के हिसाब से होती थी, और सौदे का आधा हिस्सा संचालिका को मिलता था। पुलिस को दो रजिस्टर भी मिले, जिनमें से एक में उन ग्राहकों का विवरण था, जिन्हें बिना पहचान पत्र के कमरे दिए जाते थे। पुलिस इन रजिस्टरों की जांच कर रही है। फरार संचालिका और एजेंट की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है, और उनके मोबाइल नंबरों की डिटेल भी खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को भी कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था, जहां छह कॉलगर्ल और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह, एसआई जावेद अली, ब्रहमपाल सिंह, चंचल, डॉली सैनी सहित अन्य शामिल थे।
