बेल्थरारोड चंद्रशेखर पार्क में तैयारी तेज
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के चन्द्रशेखर पार्क में 9 मई को महाराणा प्रताप सिंह जयंती समारोह का भव्य आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक के पौत्र निखिल सिंह बिट्टू ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह शामिल होंगे और बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह एवं प्रबंधक देवेंद्र सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी तेजी से जारी है। इस मौके पर दिलीप सिंह, राजू सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह राजन, सनोज राजभर, लड्डू तिवारी, धनंजय सिंह, राणा सिंह, प्रमोद मौर्य, शैलेश सिंह, अमन दुबे, गौतम नारायण सिंह गब्बर सिंह पंकज मिश्रा समेत अनेक लोग मौजूद रहें।