मुरली मनोहर पांडेय
जयपुर। विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नमन ब्राइट एकेडमी स्कूल के प्रबंधक ब्रह्मानंद गुप्ता ने लाइव न्यूज़ नाउ चैनल के प्रधान संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह को हार्दिक बधाई दी। गुप्ता ने पत्रकारिता को समाज में जागरूकता और परिवर्तन का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए सिंह के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, "शत्रुंजय कुमार सिंह की पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके चैनल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाकर लोगों को जागरूक किया है।"
इस अवसर पर सिंह ने गुप्ता का आभार जताते हुए कहा, "पत्रकारिता मेरा जुनून है और मैं हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।"
इसी दिन गुरुकुल विद्या आश्रम स्कूल में शत्रुंजय कुमार सिंह का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने कहा, "पत्रकारिता समाज का दर्पण है और सिंह जैसे पत्रकारों के प्रयासों से सकारात्मक परिवर्तन संभव है।"
कार्यक्रम में सिंह ने पत्रकारिता की निष्पक्षता और सत्यता पर जोर देते हुए कहा, "हमें हमेशा सच के साथ खड़ा होना चाहिए। गुरुकुल जैसे संस्थानों के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।"
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।