कई दिन पुराना, पुलिस ने किया पंचनामा, पानी में रहने से क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यमुना नदी पुल के पास एक बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 8:45 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की उम्र लगभग 10 वर्ष है। शव काफी दिनों से पानी में होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था और सिर के बाल भी झड़ चुके थे। मऊ थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर क्राइम इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह और क्षेत्र के दरोगा वंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे। फील्ड यूनिट को सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
