सभी वर्ग के प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्र मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग का नि:शुल्क उठाएं लाभ :जिलाधिकारी
मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूपीएससी/यूपीपीएससी/जेईई/नीट/सीडीएस/एनडीए/यूपीएसएसएससी/एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु जनपद के समस्त वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त कोर्स हेतु आवेदन फार्म/जानकारी अभ्युदय संस्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊ फातिमा हॉस्पिटल के सामने व जिला समाज कल्याण मऊ से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 एवं प्रवेश परीक्षा परिणाम/काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने की तिथि 15 जून 2025 से 20 जून 2025 तक एवं कोचिंग संचालन की तिथि 01 जुलाई 2025 से शुरू की जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूपीएससी/यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो छात्रों का चयन, नीट में पांच छात्रों का चयन, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चार छात्रों का चयन तथा कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय सशत्र पुलिस बल में दो छात्रों का चयन हुआ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का आरंभ 16 फरवरी 2021 को किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ग्रामीण अंचलों के निर्बल आय वर्ग के प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्र जो संसाधनों की कमी के कारण निजी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने में असमर्थ रहते हैं, ऐसे अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग व उच्च स्तरीय मार्गदर्शन ऑफलाइन/ऑनलाइन माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था की गई है। शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता किए जाने के लिए उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी जो अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर रहे हैं, वे अपना अनुभव अभ्युदय कोचिंग में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अवश्य दें।उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ नि:शुल्क उठा सकते हैं।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, कोर्स को आर्डिनेटर संजय सिंह, निदेशक लिटिल फ्लावर मुरलीधर यादव, प्रबंधक दिशा प्राइवेट आईटीआई मधुबन प्रेमभूषण पाण्डेय सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।