रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के उसकर मार्ग पर बरौली से पहसा जाने वाले उस्कर मार्ग अति व्यस्त और प्रमुख मार्ग है लेकिन इस मार्ग की पिच पूरी तरह से गायब हो गई है ऐसे में इस मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई हैं ऐसे में इस मार्ग पर चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि इस मार्ग से होकर लोगों को अस्पताल में आना-जाना लगा रहता है ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी गर्भवती महिला मरीज को होती है इस बाबत लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक समाधान नहीं होने से लोगों में रोस व्याप्त है हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरौली पहसा उसकर मार्ग लगभग 45 गांव को जोड़ने का काम करता है इस मार्ग से देवरिया और बलिया के बेल्थरा रोड और सिकंदरपुर तहसील के लोग मऊ आते जाते हैं लगभग 9 किलोमीटर या रास्ता चलने के लायक नहीं है गड्ढे में तब्दील हो गया है बरसात के दिनों में पानी लग जाता है इस समय भी ई-रिक्शा और टेंपो चलाना उसे पर काफी कठिन है सरकार भले दावा कर रही हो कि हम जीरो टैलेंट से सड़कों का मरम्मत कर रहे हैं लेकिन यह मार्ग सरकार के इस दावे को हवा हवाई बता रही है।