रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर- खीरी। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रद्धा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देशन में काउंसलरों के सहयोग से 19 परिवारिक विवादों में सुलह का प्रयास करके 10 जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराके टुटने के कगार पर पहुंचें
सम्बन्धों को पुन: जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया है बताते चलें कि जनपद मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष महिला थाना श्रद्धा सिंह, काउंसलर सुश्री कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी के द्वारा दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के 19 शिकायती प्रार्थनापत्रों में काउंसलरों के सहयोग से 10 जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराई गई है, इस बार अधिकतर मामले पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के थे शराबी पतिओं के द्वारा शराब न पीने की कसमें खाने के बाद पत्नियां साथ में जाने को तैयार होकर गयी हैं, साथ ऐसे में मामले जिसमें पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव था उन्हें सोचने समझने के लिए दोनों पक्षों की सहमति से समय दिया गया है। सुलह से विदाई करने में मुख्य आरक्षी महिला आरक्षी सीता महिला आरक्षी बबली पवार का काफी सराहनी सहयोग रहा है।
