ननिहाल में रह रहे 22 साल के युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
मऊ। चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। भिटरिया मजरा बम्बूरा निवासी 22 वर्षीय रामदीन उर्फ गोलू ने सुबह 5 बजे खेत में बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामदीन, स्वर्गीय विजय निषाद के पुत्र थे। वह बचपन से अपने ननिहाल में शिवलाल के यहां रह रहे थे।
शिवलाल स्वर्गीय राम निहोरे के पुत्र हैं। रामदीन का स्थाई पता ग्राम बरहा कोटरा था। सुबह 7 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। मौके पर अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट की मदद से पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मऊ थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना से परिजन बेहद दुखी हैं।