रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के भीमपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा टिकुलिया में युवक के ऊपर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला युवक बाल बाल बचा बताया जा रहा है कि यह वारदात दूसरी बार हुआ है इसके पूर्व में हुए जान लेवे हमले में युवक को गोली लगी थी लेकिन इस बार युवक बाल बाल बच गया है।
जनपद बलिया के भीमपुरा थाना अंतर्गत टिकुलिया ग्राम में बदमाशों ने आधी रात को जमकर तांडव किया हाथ में तमंचा लहराते हुए बाइक पर जमकर प्रदर्शन किया मामला टिकुलिया गांव निवासी संजय यादव के दरवाजे का है जहां आधी रात को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लहराया और दीवाल पर फायरिंग कर भाग निकले।
आधी रात को तमंचा लहराते गोली चलने फायरिंग करने के मामले को लेकर के परिवार दहशत में है पूरे परिवार में दशक का माहौल बना हुआ है इसकी पूर्व में भी परिवार के सदस्य संजय यादव पर गोलियां चलाई गई थी परिवार के लोगों का कहना है कभी भी परिवार के साथ कोई भी घटना घट सकती है कभी भी परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या भी किया जा सकता है रात की घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी दहशत में है और प्रशासन से जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाया है।
पिछली रात हुई फायरिंग के मामले में पीड़ित संजय यादव ने घटना का कारण पुराने मामले में सुलह के लिए धमकाने और डराने के लिए फायरिंग करने का आरोप लगाया है संजय यादव का कहना कि पुराने मामले में जब हमारे ऊपर जान लेवा हमला हुआ था तो उसमें मुकदमा चल रहा है मुकदमा में सुलह सपाट करने के लिए हमको और हमारे पूरे परिवार को लगातार धमकाया जा रहा है और पुराने मामले को सुलह करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित संजय यादव ने बलिया जनपद के भीमपुरा थाना पुलिस को लिखित तारीख देकर परिवार की सुरक्षा एवं कार्रवाई की मांग किया है