रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर शहर के विलोबी मैदान के सामने गड्ढा मार्केट में खुली अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान में रात में लगता है शराबियों का जमावड़ा दुकान में ही बिना कैंटीन ठेके के पिलाई जाती है शराब आबकारी विभाग जान के बना रहता है अनजान
आए दिन रात में होती है मारपीट, आज भी शराब की दुकान पर सेल्समैन के साथ नशे में धुत एक युवक के हुए विवाद में, सूचना पर युवक को उठा ले गई सदर कोतवाली पुलिस।