फिल्मी अंदाज में पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
प्रेमिका के इनकार से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस जांच में जुटी
मुरली मनोहर पांडेय
बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर के सामने फिल्मी अंदाज में आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देख लोग दहशत में हैं।
बताया जाता है कि युवक बाहर कमाने गया था और मंगलवार सुबह गांव लौटा। वह सीधे अपनी कथित प्रेमिका के घर पहुंचा और उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती के इनकार करने पर नाराज युवक ने उसके घर के सामने ही पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें देख लोग डर गए, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
फेफना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तथ्यों की पड़ताल में जुटी है।
