रिपोर्ट : बीके सिंह
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन व जिला अध्यक्ष विमलेश पांडे की अध्यक्षता तथा विनीत दीक्षित जी के संरक्षण में दिनांक 27 मई 2025 को संगठन का द्वितीय स्थापना दिवस दिव्य व भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के बाद अतिथियों के स्वागत व अभिनंदन से किया गया।
पाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थल सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी विनोद कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे ।मंच का संचालन संगठन प्रभारी विपिन मिश्रा ने किया उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों का माला पहनाकर स्वागत करवाया तथा संगठन में जुड़े नए पत्रकारों को उनका परिचय पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये और पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता करने के निर्देश दिए ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार तिवारी जी ने सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह देश का चौथा स्तंभ है इसे हमेशा सजग रहना चाहिए और सही बात लिखने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए उन्होंने पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हुए भारतीय सेना द्वारा उसका मुंह तोड़ जवाब देने की भूरि भूरि प्रशंसा भी की और सभी को साधुवाद देते हुए पत्रकारों के प्रशंसा की ।इस मौके पर संगठन के विधिक सलाहकार संतोष कुमार मिश्रा जी ने पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में क्या सावधानियां रखनी चाहिए तथा किस प्रकार पत्रकार को सदैव सक्रिय रहकर अपना कार्य करना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर जिला संरक्षक विनीत दीक्षित जी ने पत्रकारों को उचित दिशा निर्देश दिए तथा भारतीय सेना पर अपना काव्य पाठ किया व यह भी निर्देशित किया की पत्रकार को अपने क्षेत्र में किस प्रकार से सजग रहकर अपनी लेखनी को मजबूत करना चाहिए इस अवसर पर संगठन के जिला सचिव अरुण कुमार मिश्रा जी ने संगठन को मजबूत रखने के लिए अनुशासन का पालन करना आवश्यक है इस बात पर अपने विचार व्यक्त किये तथा हर क्षेत्र में और अपने जीवन में हमेशा अनुशासित रहकर ही हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं इस पर भी अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने पत्रकारों की एकता पर भी बल दिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार पांडे जी ने कहा कि हमारे जिले की टीम के जितने भी पत्रकार हैं वह हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं और हम जो नियम बनाते हैं उसका पालन करते हैं और संगठन के सभी पत्रकार हमारा परिवार हैं और उनके सुख-दुख में हम हमेशा शामिल रहते हैं तथा पत्रकारों की समस्या के लिए हम 24 घंटे तैयार रहते हैं और हमारे पत्रकार बंधु हमेशा हमारे सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय,सूरज रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष ,विपिन मिश्रा, राजेश मिश्रा, बीके सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, धर्मवीर, प्रेम जीत , युवराज सिंह, सुंदरलाल, दीपू सिंह, संगीता गुप्ता, अनुपम तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, सूरज शुक्ला, खुशीराम, रामप्रताप चौहान, प्रदीप मिश्रा, डॉ अनिल कुमार, मासूक अली, राहुल कुमार, सुनील यादव, अतीक शेख, नीरज जायसवाल, छोटेलाल, विनीत दीक्षित जी जिला संरक्षक, सुमित सहगल, रमेश बाजपेई, अमरेंद्र तिवारी, एवं काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे।
