मुरली मनोहर पांडेय
मऊ। मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के तेंदुली चट्टी पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला विद्या देवी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चिरैयाकोट की ओर से आ रही एक बेकाबू पिकअप ने टहलने निकली विद्या को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्या सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ जब विद्या अपने घर के पास टहल रही थीं। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को 50 मीटर दूर छोड़कर फरार हो गया। विद्या के परिजनों को करीब एक घंटे बाद घटना की जानकारी मिली जब उनके छोटे बेटे कुलदीप ने मां की तलाश शुरू की। एक राहगीर की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और विद्या को मृत पाया।
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सरायलखंसी थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही फरार चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
